APJ Abdul Kalam : Scientist, Missile Man, Educationist or President Video HD

Video: APJ Abdul Kalam : Scientist, Missile Man, Educationist or President Video HD

APJ Abdul Kalam : Scientist, Missile Man, Educationist or President Video HD Real Stories.


Video Details

Category Real Stories

APJ Abdul Kalam : Scientist, Missile Man, Educationist या President, एक इंसान और कई सारी विशेषताएं

राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने दिखाया कि रबर स्टैम्प कहलाने वाला राष्ट्रपति कैसे पूरे देश के मानस पर अमिट छाप छोड़ सकता है. ऐसा इसलिए कि कलाम राष्ट्रपति के ‘जॉब डिस्क्रिप्शन’ से काफ़ी बड़े थे. डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के बाद शायद ही कोई और राष्ट्रपति होगा जिसका देश के हर हलक़े में इतना सम्मान होगा, राधाकृष्णन का बहुत सम्मान था लेकिन इस तरह जन-जन में नहीं.

कलाम न तो वैज्ञानिक के खाँचे में फिट होते थे, न ही राजनेता के साँचे में, वो जो थे उसे ही विलक्षण कहा जाता है.

कोई नहीं दिखता जिससे आप कलाम की तुलना कर सकें. जो बात समझनी-समझानी मुश्किल हो, उसके लिए मुहावरा है–रॉकेट साइंस, उसी रॉकेट साइंस को कलाम लाखों स्कूली बच्चों तक ले गए. ‘चाचा नेहरू’ के बाद शायद ही कोई और नेशनल फ़िगर हो जो बच्चों में इतना पॉपुलर रहा हो.

1960 के दशक में मवेशियों के तबेले में लैब बनाने और साइकिल पर रॉकेट ढोने वाले शख़्स की ही विरासत है कि भारत नासा से सैकड़ों गुना सस्ते मंगल अभियान पर गर्व कर रहा है.

उनके जीवन के अनजान पहलुओं पर नजर डाल रहे हैं रेहान फ़ज़ल. वीडियो एडिटिंग का ज़िम्मा संभाला काशिफ़ सिद्दीक़ी ने.